रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर को होने वाली नई हिमालयन 450 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। ये लेटेस्ट एडवेंचर बाइक न केवल बाइक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, बल्कि इटली के मिलान में आयोजित होने वाले EICMA के अपकमिंग एडिशन में भी इस बाइक को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। मगर इसके साथ आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नई बाइक को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा हिमालयन 411 को बिक्री से हटा लेगी, ताकि नई बाइक को सफल बनाया जा सके।
हिमालयन 450 के लॉन्च ने मौजूदा हिमालयन 411 के भविष्य पर संदेह पैदा कर दिया है, जिसने दुनिया भर में साहसिक राइडर्स से बहुत सराहना हासिल की है। रिपोर्ट्स में मजबूती से इस बात की पुष्टि हुई है कि हिमालयन 450 के लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड मौजूदा हिमालयन 411 को मार्केट से हटा देगी।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन 411 को पहली बार 2016 में लॉन्च किया था जिसके बाद इस बाइक को मिलने वाली सफलता आज भी जारी है। इस बाइक को बड़े स्तर पर मिली सफलता की वजह बिना किसी परेशानी की राइडिंग और ऑफ-रोड क्षमताओं के कारण एडवेंचर चाहने वालों के बीच तुरंत सफल हो गई थी। अफसोस की बात है कि ऐसा लगता है कि नई हिमालयन 450 के सड़कों पर आने पर पुरानी हिमालयन को बंद कर दिया जाएगा।
हालांकि पुरानी हिमालयन 411 बाज़ार में जबरदस्त सफल रही थी, लेकिन इसमें राइडिंग एक्सपीरियंस को प्रभावित करने वाली कई समस्याएं थीं। अपने पूरे जीवनकाल में, हिमालयन 411 को पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर एडिशन बनाने के लिए कई अपडेट से गुजरना पड़ा है। लेकिन कंपनी के लिए नई हिमालयन के साथ-साथ पुरानी हिमालयन का उत्पादन जारी रखना मुश्किल हो सकता है।
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को पावर देने के लिए कंपनी 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस मोटर को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑफर पर दो राइड मोड हैं- परफॉर्मेंस और इको।
इसके अलावा, हिमालयन 450 एक बिल्कुल नए ट्विन-स्पार फ्रेम पर आधारित है जो अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और शोवा से प्राप्त रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक पर बैठता है। इसमें 320mm फ्रंट और 270mm रियर डिस्क ब्रेक और स्विचेबल रियर ABS के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है।