पंजाब के मोगा जिले के अजीतवाल में रविवार सुबह शादी करने जा रहे एक शख्स, उसकी चार वर्षीय भतीजी और दो अन्य रिश्तेदारों की गाड़ी राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। सभी लोग ओझांवाली गांव के 23 वर्षीय सुखविंदर सिंह की शादी के लिए फाजिल्का से लुधियाना जा रहा था।
सुखविंदर सिंह की भतीजी अंशदीप कौर, फाजिल्का के भंबनवट्टो गांव के रहने वाले उनके 24 वर्षीय बहनोई अंग्रेज सिंह और फिरोजपुर की रहने वाली 25 वर्षीय एक अन्य रिश्तेदार सिमरन की भी दुर्घटना में मौत हो गई। अजीतवाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने कहा कि कार चला रहे महिंदर पाल सिंह और अंशदीप की मां सीमा रानी को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। .
सिंह ने कहा कि पहली नजर में ट्रक चालक की गलती सामने आ रही है। उसने राजमार्ग पर अपना वाहन गलत तरीके से पार्क किया था, जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार, जिसमें दूल्हा अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था, ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा, “दूल्हा, उसकी भतीजी और जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया और एक और की इलाज के दौरान मौत हो गई।”
सिंह ने कहा कि सुखविंदर की शादी रविवार को होनी थी और वे लुधियाना के बद्दोवाल जा रहे थे, तभी रास्ते में अजीवाल में दुर्घटना हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ अजीतवाल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304ए, 337, 338 और 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उधर, राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिछीवाड़ा के थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शुक्रवार की देर रात गलत दिशा से आ रही एक कार निजी बस से टकरा गयी। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी मृतक गुजरात के शामलाजी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि खजूरी की नाल में गलत दिशा से आ रही गुजरात नंबर की कार की गुजरात से डूंगरपुर की ओर जा रही निजी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान सतीश भाई (25), अंकित निनामा (25), रवि (23) और कौशिक (21) के रूप में हुई।