केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार दौरे पर हैं। अमित शाह ने मुजफ्फरपुर जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी आरजेडी रही। अमित शाह ने नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर संबोधित किया। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बाबू प्रधानमंत्री छोड़ दो, I.N.D.I Alliance वालों ने आपको संयोजक भी नहीं बनाया।
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब बिहार की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया, तब तब पलटूराम पलटी मार गए। अमित शाह ने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में और 2025 विधानसभा चुनाव में आप बीजेपी को अपना आशीर्वाद दीजिए। अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जनाद्रोह करने का आरोप लगाया।
लालू यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे। इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी। लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। I.N.D.I Alliance का एक ही एजेंडा है, नरेन्द्र मोदी की विरोध करना। इन्हें जब सत्ता मिली तो लाखों करोड़ों का घोटाला किया। 2G घोटाला करने वाली I.N.D.I. Alliance चाहिए या 5G देने वाली मोदी सरकार चाहिए?”
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं, एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मैं दोनों को कहने आया हूं, नीतीश बाबू प्रधानमंत्री छोड़ दो, I.N.D.I Alliance वालों ने आपको संयोजक भी नहीं बनाया। आप कहीं के नहीं रहे। तेल और पानी कभी इकट्ठा नहीं होते हैं, अलग-अलग ही रहते हैं।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज का बहिष्कार किया और विरोध किया। जबकि मोदी जी ने हमेशा पिछड़ा समाज का सम्मान किया। मोदी जी की मंत्रीमंडल में 27 मंत्री ओबीसी समाज से हैं, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी। इसके साथ-साथ नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक विद्यालय में ओबीसी छात्रों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया।”