लोकसभा चुनाव में अभी 6 महीने से अधिक का समय बचा है। इस बीच बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी संसदीय सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।
बृजभूषण एक यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछ लिया गया कि अगर पार्टी आपको कैसरगंज से टिकट नहीं देती और हरियाणा से उम्मीदवार बनाती है तो क्या आप लड़ना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा मेरा प्रिय क्षेत्र है और इस समय तो मेरा और भी प्रिय क्षेत्र हो चुका है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “अगर सबसे पहले मेरा प्रिय क्षेत्र है तो जहां से मैं सांसद हूं, कैसरगंज है। लेकिन अगर पार्टी मुझे हरियाणा से लड़ाना चाहती है तो मैं भी वहां से चुनाव लड़ना चाहूंगा।” बयान देने के बाद बृजभूषण शरण सिंह मुस्कुराने लगे।
बृज भूषण शरण सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। बृजभूषण सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल देश के सबसे बड़े फ्रॉड व्यक्ति हैं। कोरोना काल में अगर आप दिल्ली गए होंगे तो वहां पर अरविंद केजरीवाल गुंडो को खड़ा करके वसूली करवाते थे। जो भी गाड़ियां लखनऊ, गोरखपुर की ओर आती थी उन्हें रोका जाता था और पीटा जाता था। जितनी तेजी से ये पार्टी बढ़ी है उतनी ही जल्दी खत्म होगी। अरविंद केजरीवाल का केवल एक काम है। केंद्र को गाली दो और पैसा खाओ।”
बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने 2024 में बदलाव की बात कही थी। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। आप बताइए अगर मोदी जी को हटा दे तो उधर से चेहरा कौन है? क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे? बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें चुपचाप घर पर बैठना चाहिए।