उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने तेलंगाना से एक 19 साल के लड़के को अरेस्ट किया है। उसी की तरफ से एक बार नहीं तीन बार मुकेश अंबानी को मेल भेजे गए थे। उन मेल पर लगातार करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही थी। बड़ी बात ये रही कि पैसों की अमाउंट बढ़ती रही। अब पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की पहचान गणेश रमेश के रूप में हुई थी जिसने पहचान बदलकर मुकेश अंबानी को धमकी वाले मैसेज भेजे थे। उसने खुद को शादाब खान बताया था और सबसे पहले 27 अक्टूबर को अंबानी के मेल पर एक मैसेज भेजा। उस मैसेज में लिखा गया कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मेल में यहां तक लिखा था कि आरोपी के पास अच्छे शूटर हैं, यानी कि सीधे-सीधे धमकी दी गई थी। उस धमके के अगले ही दिन एक मेल उद्योगपति के पास गया जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई।
इसके बाद दो-तीन दिन तक कोई मेल नहीं आया और पुलिस भी जांच में लगी रही। लेकिन फिर 30 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को तीसरी धमकी वाला मेल आता है। इस बार सीधे 400 करोड़ की मांग कर दी जाती है। पुलिस भी वो देख हैरत में पड़ जाती है और जांच को और ज्यादा तेज कर दिया जाता है।