इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ विस्फोटक होता जा रहा है। अब उसी कड़ी में इजरायल ने गाजा में इस्माल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक किया है। जिस समय ये हमला किया गया, खुद इस्माइल हानिया वहां मौजूद नहीं था, ऐसे में इजरायल का दुश्मन नंबर 1 अभी भी जिंदा है। अब हमले के वक्त उसके परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
वैसे यहां ये समझना जरूरी है कि इजरायल की सेना ने हमास को चारों तरफ से घेर लिया है, पिछले दो दिनों में तो 150 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इजरायल का दावा है कि वो गाजा में अब अपनी जमीनी कार्रवाई और ज्यादा तेज करने वाला है, उसे हर कीमत पर हमास का सफाया करना है। इसी कड़ी में शनिवार को हानिया के घर पर ये मिसाइल अटैक किया।
वैसे इजरायली सेना के प्रवक्ता ने पहले ही बता दिया है कि गाजा में हमास के कुल चार ठिकानों को निशाने पर लिया जाएगा। इसमें हमास के कमांड सेंटर, दो लॉन्चिंग पोजिशन, तीन सुरंगे और चौथे एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चिंग सेंटर पर वार किया जाएगा। अब इजरायल ने तो पूरी तैयारी कर ही रखी है, इसके साथ-साथ हमास ने भी अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। उसकी तरफ से हथियारों को स्टॉक किया जा रहा है, 40 हजार लड़ाकों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
इस युद्ध की बात करें तो सात अक्टूबर को सबसे पहले हमास ने इजरायल के आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। कई लोगों का तो अपरहण भी किया गया था, इसमें सेना के जवान भी शामिल रहे। उस हमले के बाद ही इजरायल ने बदले की कसम खाई और देखते ही देखते एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई। अभी इस युद्ध दोनों तरफ से काफी नुकसान हो चुका है, हजारों लोगों की मौत हुई है और स्थिति हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बिगड़ रही है।