कोच्चि में नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर शनिवार को एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना का हेलिकॉप्टर (जो प्रशिक्षण उड़ान पर था) उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और शीर्ष अधिकारियों ने मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कोच्चि में दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले एलएएम योगेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
भारतीय नौसेना ने कहा, “चेतक हेलीकॉप्टर आईएनएस गरुड़ कोच्चि में रखरखाव जांच के दौरान एक जमीनी दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके कारण एक ग्राउंड क्रू की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।” चेतक हेलिकॉप्टर कथित तौर पर दोपहर 2.30 बजे के आसपास नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
आईएनएस गरुड़, आईएनएस वेंडुरुथी और दक्षिणी नौसेना कमान के मुख्यालय के पास है। आईएनएस गरुड़ एक प्रमुख नौसैनिक हवाई प्रशिक्षण केंद्र होने के साथ-साथ एक परिचालन आधार भी है। आईएनएस गरुड़ में दो रनवे हैं, जो लगभग सभी परिचालन विमानों को उतरने और उड़ान भरने की अनुमति देते हैं। आईएनएस गरुड़ भारतीय नौसेना के लिए एक रणनीतिक परिचालन स्टेशन बना हुआ है। यहां कई प्रशिक्षण स्कूल, खुफिया केंद्र, रखरखाव और मरम्मत सुविधाएं और स्टेशन स्थित हैं।
इसके पहले मई महीने में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। जो हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हुआ था वो सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर था। सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई थी। मार्च की शुरूआत में अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ी क्षेत्र के पास भारतीय सेना के एक एविएशन चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके दो पायलट की मौत हो गई थी।