पाकिस्तान में शुक्रवार को हुए एक आतंकी हमले में 14 सैनिकों की मौत हो गई। हमला उस समय किया गया जब सुरक्षा बलों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों का काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के हवाले से पाकिस्तान के जिओ न्यूज ने यह खबर दी है। अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ऐसे कृत्य पूरी तरह से निंदनीय हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शहीद और घायलों के परिवारों के साथ हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ दृढ़ है।”
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ आतंकवादी हमला इस साल का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इलाके में सैनिटाइजेशन कैंपेन चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि 240 मिलियन की आबादी वाले देश को हाल के महीनों में आतंकवाद में इजाफे का सामना करना पड़ा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।
उधर, शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक अन्य हमले में एक पुलिस काफिले को निशाना बनाया गया। हमलावरों के बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमले और हिंसा की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। इस साल आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कई बड़े हमले किये हैं। इनमें कई सैनिकों की मौत हो चुकी है। पिछले रविवार को बलूचिस्तान के अवारन जिले के खोरो इलाके में आतंकियों के हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई थी।