सर्दियां शुरू होते ही वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पंजाब में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वायु प्रदूषण के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ‘मॉग इमरजेंसी’ लगा दी गई है। सरकार का यह फैसला वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर लाहौर हाईकोर्ट द्वारा तुरंत स्मॉग आपातकाल लगाने आदेश के बाद आया है। इस प्रांत में 127 मिलियन आबादी रहती है। यह दुनिया के सबसे प्रदूषित इलाकों में शामिल हो गया है।
पंजाब में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लाहौर हाईकोर्ट के जज शाहिद करीम ने लाहौर के आयुक्त को कड़ी फटकार लगाई थी। जज ने कहा कि स्मॉग व्यक्तिगत समस्या नहीं है लेकिन यह हमारे बच्चों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है। आप लाहौर के संरक्षक हैं। आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए। बता दें कि लाहौर का AQI सोमवार को 447 तक पहुंच गया था।
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के मुताबिक पूरे प्रांत में सभी सरकारी स्कूलों एक महीने तक लगातार मास्क लगाने को कहा गया है। उन्होंने इसके साथ आम लोगों को भी मास्क का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही निर्माण स्थान से रेत, धूल और मिट्टी के पानी का नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
पाकिस्तान ने बिगड़ते हालात का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। पाकस्तान की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया कि लाहौर में स्मॉग फैलने का मुख्य कारण भारतीय पंजाब में फसलों के अवशेष जलाना है। गौरतलब है कि अगली फसल बोने से पहले जमीन को तैयार करने के लिए बड़ी मात्रा में पराली (फसल अवशेषों) को जलाया जाता है। इस काफी वायु प्रदूषण होता है। भारत में भी इस दौरान प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है।