Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली में हवा का हाल बेहाल है। हर तरफ प्रदूषण का कहर है और आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनंद विहार में AQI 866 तक पहुंच गया है और आज सुबह से गंभीर श्रेणी में है। लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है जबकि जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 473 दर्ज किया गया है। दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक की सभी प्राथमिक कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। कुछ बड़े वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि पराली जलाने के मामलों में आई बढ़ोतरी के रहते दिल्ली का यह हाल हुआ है। दिल्ली सरकार ने इस मामले को लेकर आपात मीटिंग 12 बजे बुलाई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने दिल्ली और एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण III के तहत ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण के उपायों को लागू कर दिया गया है।
देश-विदेश की खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE से जुड़िए