CJI DY Chandrachud Comment: सुप्रीम कोर्ट में लगातार केसों की सुनवाई टालने को लेकर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने चिंता जताई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने शुक्रवार (3 नवंबर 2023) ने सभी वकीलों से आग्रह किया कि जब तक जरूरी ना हो, तब तक केस की सुनवाई टालने की मांग ना करें।
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने कुछ डेटा इकट्ठा किया है। उन्होंने वकीलों से सुनवाई टालने की मांग ना करने का आग्रह करते हुए कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ आज (3 नवंबर 2023) के दिन ही 178 मामलों में सुनवाई टालने की मांग की गई है। जबकि सितंबर और अक्टूबर में 3,688 केसों में तारीख आगे बढ़ाने की पर्चियां वकीलों की तरफ से दी गईं। सीजेआई (CJI) ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि यह अदालत ‘तारीख पे तारीख’ कोर्ट बन जाए।
सुनवाई आगे बढ़ाने से मामलों पर जल्दी सुनवाई करने का उद्देश्य विफल हो जाता है। जबकि हाईकोट में ऐसा चलन नहीं है। मुख्य न्यायाधीश का कहना है कि इससे नागरिकों का विश्वास कमजोर होता है। देश के लोगों के सामने हमारी अदालत की छवि अच्छी नहीं है।
सीजेआई ने आगे कहा, ‘मैं बार के सदस्यों से निवेदन करता हूं कि तब तक वाकई जरूरी ना हो, सुनवाई टालने की मांग ना करें।’ उन्होंने आगे कहा कि वह मामलों की पहली सुनवाई की अवधि कम से कम हो, यह सुनिश्चित करने के लिए केसों की निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने यह टिप्पणी सुनवाई से जुड़े कुछ आकंड़ों की निगरानी के बाद की है।