कैंसर से जूझ रहीं पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी ने बीमारी को मात दे दी है। कैंसर के इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहीं नवजोत ने खुद यह अच्छी खबर साझा की है। काफी समय से कैंसर से जूझ रही नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कैंसर फ्री होने की जानकारी दी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हरा दिया है। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक्स पर लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे पूरे शरीर का अंगदान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी। आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली वाले शवदाह गृह के लिए हां कहें। कोरोना में लोगों शवों को नकारते देखा है।”
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया था। कैंसर के इलाज बाद सिद्धू दंपति ने काफी धार्मिक स्थानों की यात्रा भी की थी। अक्टूबर में नवजोत कौर ने अपना आखिरी कीमोथेरेपी लिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुएनवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें नवजोत कौर ने सिखों की शान कही जाने वाली पगड़ी पहनी है।
इस फोटो को शेयर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा उनकी पत्नी का कहना है कि वह अब से लेकर तब तक पड़गी पहनेंगी जब तक उनके बाल वापस नहीं आ जाते जो कि सिखों की शान है।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अगस्त महीने में पत्नी के हेल्थ अपडेट देते हुए एक फोटो साझा की थी। इसमें सिद्धू अपने हाथों से पत्नी नवजोत कौर को खाना खिला रहे थे। उन्होंने बतायाथा कि नवजोत कौर का पांचवां कीमो चल रहा है। उस समय नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा था कि घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। इसके बाद सिद्धू अपने परिवार के साथ मनाली चले गए थे।