दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का आपातकाल लग गया है। आनंद विहार में तो AQI 999 तक जा पहुंचा है, गाजियाबाद में भी 572 तक ये आंकड़ा जा चुका है। यानी कि हवा सिर्फ जहरीली नहीं बल्कि जानलेवा बन चुकी है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सरकार ने GRAP की स्टेज 3 लागू कर दी है। अब जमीन पर और ज्यादा सख्ती रहने वाली है।
स्टेज 3 के तहत अब रोज सड़कों की सफाई होगी। पानी का छिड़काव भी लगातार किया जाएगा। अस्पताल, मेट्रो जैसी सर्विस को छोड़कर दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। बड़ी बात ये रहेगी कि जो भी फैक्ट्रियां ईंधन पर नहीं चलेंगी, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। माइनिंग भी राजधानी में कुछ समय के लिए बंद रहेगी। वैसे स्थिति को देखते हुए CAQM ने कहा है कि सरकार चाहे तो पांचवी तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया जा सकता है।