गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार शाम प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उस समय हुआ जब सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और SLR कोच सहित दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन को वापस ट्रैक पर लाने का प्रयास शुरू कर दिए।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा मंगलवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। 22435 सुहेलदेव एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 6 से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी थी, इसी दौरान इसका इंजन और SLR कोच के चार-चार पहिए डिरेल हो गए। बाद में रेलवे अधिकारियों ने एक और डिब्बे के पटरी से उतरने की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन को रात 11.35 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति धीरी होने की वजह से कोच पलटने जैसा हादसा नहीं हुआ। इंजन के पटरी से उतरते हुए तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इसके बाद ट्रेन यात्री डर से कोच के बाहर कूदने लगे।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के पहिए पटरी से उतर गए। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाएंगे।’’
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के मंगलवार को यात्री ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चौथे ने बताया कि हादसा हजारीबाग और चरही स्टेशनों के बीच हुआ और जब ट्रैक्टर ट्रॉली तरवाह गांव के पास पटरियों को पार कर रहा था, तब बरकाकाना-कोडरमा विशेष यात्री ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली कई फुट ऊपर उछलकर कई मीटर दूर जा गिरी। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान ट्रैक्टर के चालक रमेश गंझू (30) और सुनीता देवी (55) के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति द्रौपदी देवी (50) ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह घायलों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर है।