लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है। इंडिया गठबंधन में कुछ फूट की खबर जरूर है, लेकिन उसके साथ-साथ सीट शेयरिंग को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बड़ा बयान दे दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है इस बार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 65 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।