टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामले में गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। इससे पहले उन्होंने कमेटी से सामने एक खास मांग भी रख दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से जिरह की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जरूरत है कि हीरानंदानी से भी पूछताछ की जानी चाहिए। महुआ मोइत्रा ने एथिक्ट कमेटी को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने यह भी दावा किया कि संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का कोई अधिकार नहीं है। इस काम को लेकर जांच एजेंसियां ही कर सकती हैं।