2 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Big Diwali Sale शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 11 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, लैपटॉप समेत कई दूसरी एक्सेसरीज पर डील और डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। अगर आप सेल में Smart TV के लिए बढ़िया डील और डिस्काउंट की तलाश में हैं तो बढ़िया मौका है। फ्रेंच कंज्यूमर अप्लायंसेज ब्रैंड Thomson ने Flipkart Big Diwali Sale में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है।
थॉमसन ने हाल ही में World Cup Special Edition TV 43Alpha005BL लॉन्च किया है। कंपनी के इस स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस टीवी में ब्लू बेज़्लस मिलते हैं। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में इस टीवी को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक पर लिया जा सकता है। इसके अलावा टीवी को 991 रुपये हर महीने की डेबिट कार्ड EMI पर भी लेने का मौका है। इस Smart TV को 2000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
थॉमसन के इस वर्ल्ड कप स्पेशल एडिशन 43 इंच स्मार्ट टीवी में Prime Video, YouTube जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं। यह TV Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। टीवी में फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। इस टीवी में 40W साउंड आउटपुट मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
इसके अलावा Realtek प्रोसेसर के साथ आने वाले FA Tv सीरीज की बात करें तो फ्लिपकार्ट सेल में 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत से टीवी लिए जा सकता हैं। यह दाम 43 इंच स्क्रीन टीवी का है। इन टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन, 30W स्पीकर्स, डॉल्बी डिजिटल, बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स और Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV, Google Play Store जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में मॉडल नंबर 24Alpha001 टीवी को 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 32 इंच स्क्रीन वाले 32PATH0011 टीवी को 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 40 इंच स्क्रीन वाले 40Alpha009BL टीवी को 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 43 इंच स्क्रीन वाले 43PATH4545BL स्मार्ट टीवी को 19,499 रुपये में लिया जा सकता है।