भारत में नौकरीपेशा लोगों के बीच जिस बाइक सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो हैं 100cc इंजन वाली कम्यूटर बाइक सेगमेंट जिसमें आने वाली बाइकों को कीमत, माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप भी नौकरी करते हैं और ऑफिस या अपने संस्थान जाने के लिए एक कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 7 बाइक की डिटेल जो 70 हजार से कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं।
Hero HF 100
सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम हीरो एचएफ 100 का है जो सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक है। इस बाइक शुरुआती कीमत 59,018 रुपये है और कंपनी के अनुसार, इसकी माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स बेस्ट माइलेज बाइक की लिस्ट में दूसरा नाम है जिसकी शुरुआती कीमत 61,620 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में जाने पर 68,768 रुपये हो जाती है। इस बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है।
TVS Sport
तीसरा नंबर टीवीएस स्पोर्ट का है जिसे कंपनी ने हाल ही में नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,431 रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में 70,773 रुपये तक जाती है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।
TVS Radeon
टीवीएस रेडियन आकर्षक डिजाइन और हल्के वजन वाली बाइक है जिसकी कीमत 62,405 रुपये से शुरू होकर 80,094 रुपये तक जाती है। इस बाइक की प्रमाणित माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Honda Shine 100
होंडा शाइन 100 अपने बड़े सिबलिंग शाइन 125 का हल्के इंजन वाला वर्जन है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स शोरूम) है। होंडा के अनुसार, इसकी माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj Platina 100
इस लिस्ट में छठे नंबर पर बजाज प्लेटिना 100 है जो अपनी कीमत के अलावा हल्के वजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है और लंबे समय से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 67,808 रुपये है और कंपनी के अनुसार इसकी माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj CT 110X
सस्ती माइलेज बाइक्स की इस लिस्ट में आखिरी नाम बजाज सीटी 110एक्स का है जिसकी शुरुआती कीमत 69,216 रुपये (एक्स शोरूम) है और कंपनी के अनुसार, इसकी माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।