Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण मुद्दे पर आंदोलन अब तेज हो गया है। सोमवार को जमकर हिंसा और आगजनी हुई। प्रदर्शनकारियों ने तीन विधायकों के घरों और कार्यालयों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही एक नगरपालिका भवन को फूंकने के साथ सड़क जाम कर दी। बीड जिले में मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान सोमवार शाम को हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने बीड में हिंसा के सिलसिले में 49 लोगों को गिरफ्तार किया है।