Delhi Water Crisis News: दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में लोगों को दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को पानी का संकट झेलना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि जीतगढ़ यूजीआर की लाइन पर फ्लो मीटर लगाया जाना है। इसकी वजह से चंद्रावल वाटर वर्क्स गुरुवार सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए बंद रहेगा।
बोर्ड ने बताया कि सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, एनडीएमसी क्षेत्र, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेममनगर, इंदरपुरी, दक्षिणी दिल्ली व इनके आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। ऐसे में लोगों से पहले से ही पानी स्टोर करके रखने की अपील की गई है।