टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्हें Apple ने एक संदेश भेज कर चेताया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक कर रही है। कैश फॉर क्वेरी केस में घिरीं टीएमसी सांसद ने एक्स पर किए एक पोस्ट में यह दावा किया है। जहां महुआ मोइत्रा ने लिखा कि एप्पल से मुझे चेतावनी भरा संदेश और ईमेल मिला कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है, मुझे सरकार के डर पर दया आ रही है।
महुआ मोइत्रा ने लिखा कि ऐसा संदेश उनके अलावा और भी कई नेताओं को आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महुआ मोइत्रा के अलावा शिव सेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, आप के राघव चड्ढा, सीपीआई (एम) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा और द वायर न्यूज़ वेबसाइट संस्थापक, कांग्रेस नेता शशि थरूर आदि को भी Apple से यह सूचना मिली है। भाजपा की ओर से निशिकांत दुबे ने विपक्षी नेताओं के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी की तरह आरोप लगाकर विपक्षी नेता भाग रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि Apple के स्पष्टीकरण का इंतेजार किया जाना चाहिए।
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर जिस पोस्ट में यह दावा किया है वहां मौजूद स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि एपल की ओर से उन्हें एक संदेश मिला है, जहां लिखा है, “Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone को दूरस्थ रूप से खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं।” संदेश में आगे लिखा है कि इस चेतवानी को गंभीरता से लें।
इन तमाम नेताओं को यह चेतावनी 30 अक्तूबर की रात 11:45 पर एक साथ मोबाइल पर डिलीवर हुई है। इस मामले को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी गृहमंत्री को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “आश्चर्य है यह कौन है? शर्म आनी चाहिए”। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर लिखा, “प्रिय मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर Apple से मिली इस सूचना की जानकारी दी है।
Received text & email from Apple warning me Govt trying to hack into my phone & email. @HMOIndia – get a life. Adani & PMO bullies – your fear makes me pity you. @priyankac19 – you, I , & 3 other INDIAns have got it so far . pic.twitter.com/2dPgv14xC0
न्यूज़ वेबसाइट द वायर से बात करते हुए इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (आईएफएफ) के संस्थापक निदेशक अपार गुप्ता कहते हैं कि Apple से खतरे की सूचनाओं की रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है।
आईएफएफ के नीति निदेशक प्रतीक वाघरे ने द वायर को बताया कि भारतीयों – विशेषकर पत्रकारों, सांसदों और संवैधानिक पदाधिकारियों को भी कथित तौर पर पहले पेगासस से निशाना बनाया गया है, यह हमारे लोकतंत्र के लिए गहरी चिंता का विषय है।