टू व्हीलर सेक्टर में 125cc इंजन वाले स्कूटर्स की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें टीवीएस मोटर्स से लेकर होंडा तक के स्कूटर शामिल हैं और इन्हें इंजन के अलावा डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं TVS NTORQ 125 Race XP के बारे में जो इस सेगमेंट के सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है।
अगर आप भी एक स्पोर्टी डिजाइन और हाइटेक फीचर्स वाला 125cc स्कूटर तलाश रहे हैं, तो यहां जान लीजिए TVS NTORQ 125 Race XP की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये स्कूटर आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकता है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी की शुरुआती कीमत 96,741 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 1,11,084 रुपये हो जाती है।
टीवीएस एनटॉर्क को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1.11 लाख रुपये होने जरूरी हैं। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए 11 हजार रुपये देकर भी इसे घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये हैं और आप मंथली ईएमआई भर सकते हैं, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 1,00,084 रुपये का लोन जारी हो सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
TVS NTORQ 125 Race XP पर लोन जारी होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस स्कूटर के लिए भरनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 3,215 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
इस आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप TVS NTORQ 125 Race XP को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए इसके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
टीवीएस एनटॉर्क 125 को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 124.8cc का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 10.2 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर की माइलेज 56.23 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।