देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम राज्यों में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। इस वायु प्रदूषण का सामना सबसे ज्यादा उन लोगों को करना पड़ता है जिन्हें रोजाना अपने काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लोग अक्सर अपने घरों में तो एयर प्यूरीफायर लगा लेते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों की कार में एयर प्यूरीफायर की सुविधा नहीं मिल पाती है क्योंकि इस फीचर के साथ आने वाली कारों की कीमत काफी ज्यादा होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम यहां बता रहे हैं एयर प्यूरीफायर वाली टॉप 5 सबसे किफायती कारें हैं जो आपकी ड्राइविंग को स्वच्छ और स्वस्थ बना देंगी।
Nissan Magnite XV
निसान मैग्नाइट में कंपनी ने ऑप्शन टेक पैक के हिस्से के रूप में एक एयर प्यूरीफायर को पेश किया है और इस टेक पैक को XV वेरिएंट से लिया जा सकता है। इस एसयूवी में मिलने वाले एक्सेसरी पैकेज में एक वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर, एलईडी स्कफ प्लेट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप शामिल हैं, यह सब 38,698 रुपये के प्रीमियम पर है। XV वेरिएंट की कीमत 7.81 लाख रुपये से शुरू होती है।
Renault Kiger
रेनॉल्ट काइगर कम बजट में आने वाली एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके RXT(O) वेरिएंट को बिल्ट-इन PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी में एयर प्यूरीफायर के अलावा कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक है।
Hyundai i20
हुंडई आई20 स्पोर्टज को फैक्ट्री स्पेक फीचर सूची के हिस्से के रूप में AQI इंडिकेटर के साथ ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर के साथ पेश किया गया है। इस कार में सेंट्रल कप होल्डर्स में एयर प्यूरीफायर लगा हुआ मिलेगा जो एक बटन दबाते ही काम करना शुरू कर देता है। इस हैचबैक की कीमत 6.91 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये तक है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू इस लिस्ट की तीसरी अफोर्डेबल कॉम्पैक्ट एसयूवी है और हुंडई ने वेन्यू के एसएक्स प्लस डीसीटी वेरिएंट में ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर को जोड़ा है। यह एयर प्यूरीफायर एक एक्सटर्नल इक्विपमेंट है जिसकी पोजिशनिंग और ऑपरेशन प्रोसेस i20 जैसी ही है लेकिन AQI इंडिकेटर के बिना। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.80 लाख रुपये तक है।
Kia Sonet HTX Plus
इस लिस्ट की लास्ट कार है किया सोनेट जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसके सेंटर आर्मरेस्ट पर AQI डिस्प्ले के साथ इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। यह इन बिल्ट एयर प्यरीफायर का सबसे किफायती एडिशन है और इस लिस्ट में एकमात्र है। आप किआ यूवीओ कनेक्ट इंटरनेट कार तकनीक का उपयोग करके एयर प्यूरीफायर को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के माध्यम से या यहां तक कि अपने फोन/स्मार्ट वॉच के माध्यम से भी संचालित कर सकते हैं। सोनेट की कीमत 6.89 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये के बीच है।