PM Modi in Mehsana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान गुजरात को 5,950 रुपये की सौगात देंगे। इनमें रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी मेहसाणा जिल के दबहोदा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से उनका मेहसाणा जिले में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनमें मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटन जिलों को फायदा मिलने वाला है।
पीएम मोदी 31 अक्टूबर को एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। केवड़िया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया जाएहा। पीएम मोदी इस दौरान 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखने का ऐलान करेंगे।