इजरायल-हमास संघर्ष के बीच IDF ने बयान जारी कर कहा है कि वह गाजा में जमीनी ऑपरेशन को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। IDF की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के कई ठिकानों को खत्म कर दिया गया है। फिलिस्तीन में मौतों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच चुका है। इजरायल की चेतवानी के बाद बमबारी और तेज हो गई है। जिससे गाजा के अल-कुद्स अस्पताल पर संभावित हमले की आशंका बढ़ गई है और आम लोग इस खतरे से सहमे हुए हैं। कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में इजरायली सेना छापे मार रही है, जहां अब तक 112 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खोज और बचाव कर्मियों को उत्तरी गाजा के अल-सफतावी क्षेत्र इमारत की तलाश करते हुए देखा गया है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष फिलहाल थम नहीं रहा है, दुनिया के कई हिस्सों में बड़े विरोध प्रदर्शन भी देखे गए हैं।
देश-दुनिया की खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE से जुड़िये
अल ज़वायदा शहर और मेघाज़ी पर इज़रायली हवाई हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं।
गाजा शहर में घरों पर इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए। जेरूसलम अस्पताल के पास पांच अपार्टमेंट इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। लगभग 12,000 विस्थापित लोग अस्पताल के पास शरण लिए हुए हैं। मेघाज़ी शरणार्थी शिविर के पूर्व में भारी लड़ाई जारी है।
अंतराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक दागेस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों के हवाई अड्डे पर हमले के बाद साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, रूस के मुस्लिम बहुल दागिस्तान क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर सैकड़ों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने के बाद साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।