छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान बहुत नजदीक आ चुका है। ऐसे में सियासी दल उन सीटों पर प्रचार करने में ज्यादा जोर लगा रहे हैं, जहां पहले चरण में ज्यादा वोटिंग होनी है। राज्य के विपक्षी दल और तमाम नेता लगातार सवाल कर रहे हैं कि ‘डॉ रमन सिंह कहां गायब हो गए हैं?’
राज्य को लेकर दिल्ली में हुई तकरीबन हर सियासी गुफ्तगू में यह सवाल उठा है। छत्तीसगढ़ पर साल 2003 से साल 2018 तक शासन करने वाला व्यक्ति कहां था, इसका जवाब शायद उनके करीबी ही दे सकते हैं। अब रमन सिंह राजनंदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद एकबार फिर से लाइम लाइट में है। उनकी सीट पर नवंबर 7 नवंबर को पहले फेज में मतदान होना है।
विधानसभा चुनाव के लिए रमन सिंह की सरकार में रहे कई मंत्रियों को भी फिर से मैदान में उतारा गया है। हालांकि फिर भी पार्टी के लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि इस बार अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो रमन सिंह सीएम फेस बनाए जाएंगे। रमन सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही उनके राजनांदगांव के सन सिटी स्थित घर में अचानक हलचल बढ़ गई है, जहां पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
अगर बीजेपी सत्ता में आई तो कौन सीएम बनेगा?
रमन सिंह ने कहा कि पार्टी यह तय करेगी। हम विधानसभा में बीजेपी की मीटिंग करेंगे। ऐसे ही 2003, 2008 और 2013 में हुआ है। इस बार हम बात करेंगे।
आपका क्या ख्याल है?
इस सवाल पर रमन सिंह कहते हैं कि अगर पार्टी मुझे चांस देती है तो इनकार नहीं करूंगा लेकिन मेरी साइड से इसके लिए आग्रह भी नहीं किया जाएगा।
आपके कई लोगों को टिकट दिया गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि…
रमन सिंह कहते हैं कि लोगों को टिकट मेरिट के बेसिस पर दिए गए हैं, मेरे सुझाव के आधार पर नहीं।
कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी का एजेंडा छत्तीसगढ़ में क्लीयर नहीं है?
इस सवाल पर रमन सिंह कहते हैं कि हमारे मेनिफेस्टो में सभी वादे किए गए हैं। इनके हजारों करोड़ के घोटाले हैं। महादेव घोटाला है। ईडी को प्रूफ मिल गया है। हमने शराब घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की निंदा की है। क्या आपको राज्य लूटने के लिए सीएम बनाया गया था?
आपको क्यों लगता है कि किस वजह से आप 5 साल पहले चुनाव हारे?
रमन सिंह कहते हैं कि लोगों को लगा कि सरकार बदल कर देखते हैं। भूपेश बघेल को इसका फायदा हुआ।
अगर आप सत्ता में आए तो आपका पहले फैसला क्या होगा?
रमन सिंह: पार्टी ने मुझे सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया है लेकिन मैं कह सकता हूं हमारी सरकार 16 लाख करने बनाने का फैसला करेगी। भूपेश बघेल जो पूरा नहीं कर पाए हैं और जिन लोगों को घर देने से इनकार कर दिया गया है, हम उन्हें घर देंगे।
जब UPA सत्ता में थी तब भी आपकी प्रतिष्ठा अन्य दलों के साथ काम करने और केंद्र के साथ अच्छे संबंध रखने की थी।
रमन सिंह: मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं सियासत में किसी को भी दुश्मन नहीं मानता। अब राज्य में डबल इंजन की सरकार होगी और इसलिए चीजें सुधरेंगी। इस बार बीजेपी को क्लियर मेजोरिटी मिलेगी और हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे। आप इसे लिख सकते हैं। राज्य में इस बार परिवर्तन की लहर है।
15 साल सत्ता में रहने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात आपने क्या सीखी?
रमन सिंह- मैं यह पूरी तरह से समझ गया हूं कि आपको छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहने के लिए किसानों को संतुष्ट करना बहुत जरूरी है।