Aadhaar Card Online Download: कई बार ऐसा होता है जब हम किसी जरूरी काम से जा रहे होते हैं और अपना आधार कार्ड घर भूल जाते हैं। किसी ट्रिप पर जाने के दौरान आप अपना आधार कार्ड घर भूलने के बाद टेंशन हुई है? इसी कठिन वक्त में Aadhaar Card को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा फिजिकल कार्ड रखने की टेंशन दूर करके आप हमेशा अपने पास आधार कार्ड की ई-कॉपी अपने पास रख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका…
आपको बता दें कि आधार कार्ड को डाउनलोड करना काफी आसान है। और UIDAI आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करने के कई तरीके हैं…
इस तरीके के लिए आपको अपने आधार नंबर की जरूरत होगी। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
स्टेप 1: आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर जाएं और फिर ‘Aadhaar Number’ सिलेक्ट करें
स्टेप 2: इसके बाद 12 अंको वाली आधार संख्या को एंटर करें
स्टेप 3: अब Captcha code टाइप करें
स्टेप 4: ‘Send OTP’ बटन पर टैप करें
स्टेप 5: अब ‘Do you want a masked Aadhaar?’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें। इसके बाद ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: अब आपके सामने एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड आधार कार्ड PDF खुल जाएगा। यह फाइल आपको Download फोल्डर में दिखेगी। इस आधार कार्ड को देखने के लिए आपको अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर के साथ अपने जन्म का साल (Birth Year) YYYY फॉरमेट में एंटर करना होगा।
नाम और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका…
अगर आपको अपना आधार नंबर, Enrolment ID या वर्चुअल आईडी याद नहीं है तो कोई बात नहीं। आप अपने नाम और जन्मतिथि के जरिए भी ई-आधार (e-Aadhaar) डाइनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद अपना पूरा नाम एंटर करें। अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दें
स्टेप 3: Captcha/security कोड भरें
स्टेप 4: इसके बाद ‘Send OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 5: अब अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करके ‘Verify OTP’ पर प्रेस करें
स्टेप 6: इसके बाद अपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है
स्टेप 7: अब आपको भेजी गई 28 अंको वाली एनरोलमेंट ID या 12 अंको वाला आधार नंबर एंटर करें और फिर Captcha Code डालें। इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 8: इसके बाद OTP एंटर करें और फिर Verify & Download ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 9: अब आधार कार्ड खोलने के लिए अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में लिखें और फिर जन्म का साल (Birth Year) को YYYY फॉरमेट में लिखें और इसके बाद आपका ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा।