पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति बनने पर मुस्लिम बैन लागू करने का ऐलान कर दिया है। रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ये बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान उस एक फैसले की वजह से कई फायदे हुए थे।
ट्रंप ने कहा कि सत्ता में वापस आने पर मैं यात्रा प्रतिबंध फिर लागू कर दूंगा। पहले हमने जब ये फैसला लिया था, उसके पीछे का उदेश्य ये था कि ऐसे लोग हमारे देश में ना आएं जो इसे ही उड़ाने के सपने देखते हैं। मैं जोर देकर कहता हूं कि हमारा वो फैसला एक अद्भुत सफलता थी। हमारे कार्यकाल के दौरान चार साल में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई क्योंकि सभी बुरे लोगों को हमने अपने देश से ही बाहर रखा था।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, उनकी तरफ से ऐलान किया गया था कि ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और शुरुआत में इराक और सूडान से कुछ यात्रियों के अमेरिका आने पर बैन रहेगा। वैसे अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने अपनी विचारधारा पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। उनका साफ कहना है कि इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है, उसमें 110 फीसदी अमेरिका, इजरायल के साथ ही खड़ा होगा।
राष्ट्रपति बाइडेन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि बाइडेन कमजोर हैं और उसी वजह से देश बर्बाद हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे ताकत के जरिए देश में फिर शांति बहाल कर देंगे। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि उनके रहते हुए इजरायल और बाकी पूरी दुनिया भी सुरक्षित रही। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी कर रहा है। रिपब्लिकन पार्टी में तो डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।