Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 23वां दिन है, लेकिन युद्ध थमने की जगह लंबा खिचता नजर आ रहा है। हमास का कहना है कि अगर इजराइल अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे, तो वो सभी बंधकों को छोड़ने करने के लिए तैयार है। हमास की यह मांग गाजा सिटी में इजरायल के बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के बीच आई है। इजरायल ने कहा है कि गाजा सिटी अब “युद्ध के मैदान” में बदल गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को इजरायल के लिए “अस्तित्व की परीक्षा” बताते हुए चेतावनी दी है कि गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध “लंबा और कठिन” होगा।