दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है और प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों से खराब गुणवत्ता वाले डीजल संचालित बसों पर प्रतिबंध लगाए। गोपाल राय ने कश्मीरी गेट बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी बस बीएस 3 और बीएस-4 की सीरीज वाले वाहन है।
गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इन श्रेणियों के वाहनों से होने वाला उत्सर्जन वायु प्रदूषण की प्रमुख वजह है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बसें सीएनजी और बिजली से संचालित होती है, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बीएस 3 और बीएस 4 वाले बस चलते हैं।
केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिशा निर्देश जारी किया है। इस दिशा निर्देश के अनुसार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों से आने वाले वाहन इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस 6 श्रेणी की होनी चाहिए। इन बसों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
गोपाल राय ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के दिशा निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि हमारी मांग है दिल्ली में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की बीएस 3 और बीएस 4 बसों के परिचालन पर रोक लगाई जाए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान को 29 सितम्बर को जारी किया था। उन्होंने बताया था कि दिल्ली में पिछले 8 सालों में 30 फीसदी प्रदूषण में कमी आई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विंटर एक्शन प्लान के तहत 15 पॉइंट्स पर काम किए जाएंगे। साथ ही पटाखे पर बैन भी जारी रहेगा और गाड़ियों की भी जांच की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि खुले में कूड़ा न जलाए और उसके निगरानी के लिए 611 टीमों का गठन किया गया है।