पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन के अंदर मतभेद भी खुलकर सामने आ गए हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए और दोनों दलों ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे यह साफ हो गया कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है।
शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर सभी पार्टियों में आपसी सहमति बनी है लेकिन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतभेद बने हुए हैं। शरद पवार ने कहा कि हम इसको लेकर चर्चा करेंगे और रास्ता निकालेंगे। शरद पवार ने कहा कि कई राज्यों में लोग बदलाव लाने की सोच रहे हैं।
शरद पवार ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी का दबदबा है, इसलिए वह अकेले चुनाव लड़ना चाहती हैं और कई जगहों पर यही स्थिति है। लेकिन हम इस पर चर्चा करके कोई रास्ता निकालेंगे।
शरद पवार ने कहा कि रविवार को हम दिल्ली जा रहे हैं और महाविकास आघाड़ी के कुछ साथी हमारे साथ होंगे। इस दौरान हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे और इंडिया गठबंधन के सभी सदस्यों को एक साथ आने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
पत्रकारों ने प्रकाश अंबेडकर को लेकर भी शरद पवार से सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर से अभी चर्चा नहीं हुई है। उनके सहयोगियों से चर्चा हुई लेकिन यह उनकी निजी राय है। हालांकि उन्होंने आगे प्रकाश अंबेडकर के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हमें वंचितों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। शरद पवार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब केवल कुछ ही जगह पर सत्ता में है। कई राज्यों में उनके पास कोई शक्ति नहीं है। आने वाले चुनाव में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।