केरल के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। उनकी तरफ से जांच शुरू कर दी गई है, NIA की एक टीम भी दिल्ली से केरल आ गई है। इस बीच एक शख्स ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। उसने दावा किया है कि केरल में हुए धमाके उसकी तरफ से करवाए गए। इस शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है और उसने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है।
पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि जरूर कर दी गई है कि एक शख्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी भी हर एंगल से जांच को जारी रखा जा रहा है। बड़ी बात ये है कि केरल के 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। एक हमले के बाद से ही जमीन पर तनाव बढ़ा हुआ है और उसे देखते हुए कानून व्यवस्था और ज्यादा दुरुस्त कर दी गई है।
वैसे शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि हमले में IED का इस्तेमाल किया गया। कुल तीन बार धमाके हुए थे जिसमें अब तक 40 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक महिला की मौत हुई तो वहीं पांच की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो चुकी है। केरल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा है कि राज्य की कई पार्टियों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में स्टैंड लिया है, ऐसे में इन हमलों को भी उससे जोड़कर देखना चाहिए।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है। घायल में दो की हालत गंभीर है