महाराष्ट्र की सियासत में एक और बड़े उलटफेर की अटकलें तेज हो गई हैं। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। उस वीडियो में फडणवीस कहते सुनाई दे रहे हैं- मैं वापस आऊंगा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और कयास लग रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र की सियासत में अब सीएम एकनाथ शिंदे की कुर्सी खतरे में है?
अब पहले ये समझना जरूरी है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ, वो असल में पुराना है। महाराष्ट्र बीजेपी द्वारा जरूर उसे शेयर किया गया था, लेकिन बाद में जब विवाद बढ़ गया तो उसे डिलीट भी कर दिया गया। इसी वजह से देवेंद्र फडणवीस से लेकर सीएम एकनाथ शिंदे तक ने उस पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं समझा। वैसे इस वीडियो के सामने आने की टाइमिंग काफी तगड़ी मानी गई क्योंकि जिस समय दोनों नेता दिल्ली आए थे, तभी उस वीडियो को भी शेयर कर दिया गया।
वैसे जिस बयान की चर्चा हो रही है, असल में ये उस समय दिया गया था जब सत्ता में उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी सरकार थी। तब एक बयान में फडणवीस ने कहा था कि मैं वापस आऊंगा। उसके बाद ही राज्य की सियासत में बड़ा खेल हुआ और शिंदे की सबसे बड़ी बगावत देखने को मिल गई। इसी वजह से एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं इस बार फडणवीस की नजर शिंदे की कुर्सी पर है। ये अलग बात है कि पार्टी ने अभी के लिए ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया है।
वैसे जानकार मानते हैें कि फडणवीस का सीएम बनना कोई बड़ी बात नहीं है। उनके पास जैसा अनुभव है, प्रशासनिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं और हर समीकरण को बदल भी सकते हैं। जिस समय उनहोंने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उस समय भी माना जा रहा था कि उनकी तरफ से कुर्बानी दी गई है। अब उन अटकलों के बीच ही यूं एक वीडियो का वायरल होना काफी कुछ बता गया है।