इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। इजरायल लगातार कह रहा है कि वह गाजा में घुसकर अपने लोगों को लेकर आएगा। उसकी एयरफोर्स जहां गाजा में बम बरसा रही तो वहीं थल सेना गाजा के बॉर्डर पर टैंक लेकर तैयार खड़ी है। इस बीच हमास की तरफ से बंधकों को लेकर बड़ा बयान दिया गया है।
हमास की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल से किडनैप कर लाए गए लोगों को खोजने के लिए तैयार है लेकिन उसे कुछ समय चाहिए। टॉइम्स ऑफ इजरायल द्वारा रूसके एक न्यूज आउटलेट के हवाले से दी गई खबर के अनुसार, रूस यात्रा के दौरान अबू हामिद नाम के हमास के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वो हमेश से आम नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें कुछ समय चाहिए।
हमास के इस प्रतिनिधि ने आगे कहा कि उनके कई ग्रुप्स ने इजरायली लोगों को बंधक बनाया हुआ है और उन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू करने की जरूरत है। अबू हामिद ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी है कि सीजफायर किया जाए, तभी वो बंधकों को खोजकर रिलीज करेंगे।