दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज की हवा बेहद खऱाब है। अभी इसके औऱ खराब होने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली का AQI 249 दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 256 था। वहीं बुधवार को यह 243 था। दिल्ली के आस-पास के इलाकों जैसे आनंदविहार में यह 300 के पास पहुंच गया। वहीं माना जा रहा है कि शनिवार को AQI की मीटर औऱ अधिक बढ़ सकता है। हो सकता है कि यह 300 के पार पहुंच जाए। यह बेहद खऱाब स्तिथी है जो हमारे लिए चिंता की बात है।
इसलिए एक्सपर्ट घर से मास्क पहन कर निकलने की सलाह दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हर साल इस समय में दिल्ल-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। एक तरफ पराली तो दूसरी ओर पराखे हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं।
दरअसल, पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ जाता है। वैसे यह प्रदूषण बढ़ने की एक वजहों में से है। आने वाले समय में पटाखे जलाए जाने से प्रदूषण औऱ अधिकर बढ़ने की संभावना है। सीपीसीबी के अनुसार, आज दिल्ली की हवा खराब स्तर पर रहेगी। सुबह 7 बजे के आस-पास दिल्ली का AQI 249 था। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद की भी हवा खराब है।
आनंग विहार का सबसे बुरा हाल है। यहां पीएम 2.5 का स्तर 323 है। इसके साथ ही शादीपुर डिपो इलाके में 301, जहांगीरपुरी में 289, मुंडका में 289, आरके पुरम में 286, बवाना में 281, द्वारका सेक्टर 8 में 280, एनएसआईटी द्वारका में 278, आईजीआई एयरपोर्ट में 267, रोहिणी में 266, पटपड़गंज में 249 और अलीपुर में 215 दर्ज किया गया।
Overall air quality in Delhi in the ‘Poor’ category at 249 today pic.twitter.com/wc23TFlSjB
माना जा रहा है कि शनिवार को हवा औऱ अधिक जहरीली हो सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार, आने वाले सप्ताह भर दिल्ली-एनसीआऱ में प्रदूषण अपने चरम पर रहेगा। एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलें। वरना बीमार पड़ सकते हैं। सांस के मरीजों के लिए घर से बाहर निकलना ठीक नहीं है। अगर बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाना ना भूलें। सरकार, हर साल पटाखों पर बैन लगाती है मगर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलता। हर साल अक्टूबर-नवंबर के पास दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है। देखना है कि सरकार, हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अब क्या इंतजाम करती है।