मंगलवार (24 अक्टूबर) 2023 को Snapdragon Summit 2023 में क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 से पर्दा उठा दिया। इस प्रोसेसर में नया डिवेलप किया गया NPU है जो जेनरेटिव AI मॉडल्स पर चलने वाली डिवाइस में चल सकता है। नए चिपसेट के लॉन्च होने के बाद कई ऐंड्रॉयड कंपनियों ने बिना समय गंवाए अपने उन स्मार्टफोन का खुलासा कर दिया है, जिनमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। जानें उन सभी फोन की लिस्ट जिन्हें Qualcomm लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 की लॉन्च स्टेज पर यह पुष्टि कर दी कि आने वाला फ्लैगशिप शाओमी 4 दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 26 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा। बता दें कि शाओमी ने 6 बिलियन से ज्यादा पैरामीटर के साथ एक नया जेनरेटिव AI मॉडल भी जेनरेट किया है। यह AI शाओमी 14 में मिलेगा। बता दें कि नए शाओमी फोन में कंपनी का नया HyperOS भी मिलेगा जिसे हाल ही में MIUI की जगह लॉन्च किया गया है।
वनप्लस उन पहले ब्रैंड्स में से एक है जिसने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर उपलब्ध कराने की जानकारी दी। कंपनी ने फोन में BOE की नई 2K OLED डिस्प्ले होने की भी पुष्टि की है। स्मार्टफोन में एन्हेन्ड HDR के साथ 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। वनप्लस 12 को अगले कुछ महीनों में ऑफिशियली लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ओप्पो फाइंड एक्स7 प्रो स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हो चुकी है। पिछली जेनरेशन के ओप्पो फाइंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही Find X7 Pro को भी चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
आईक्यू 11 भारत में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था। iQOO 12 को लेकर भी उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट वाला देश का पहला फोन होगा। कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट का दाम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर वाले दूसरे फोन से कम हो सकता है।
वीवो एक्स100+ को लेकर खबरें हैं कि इस फोन में कैमरे पर खास फोकस होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि भी की जा चुकी है। पिछले फोन की तरह ही Vivo X100+ में भी Zeiss लेंस सेटअप मिल सकता है।
रियलमी ने पिछले काफी समय से ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। और अब कंपनी ने पुष्टि की है कि आने वाले Realme GT5 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में कई दूसरे टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन जैसे सुपर-फास्ट चार्जिंग सिस्टम, प्रीमियम डिजाइन और कटिंग-एज डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी होंगे।
सैमसंग ने हालांकि, अभी तक स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाले नेक्स्ट-जेन फोन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि चुनिंदा बाजारों में अपकमिंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा मोटोरोला, आसुस, ऑनर, रेडमी, सोनी, रेडमैजिक, मेज़ू, नियो, नूबिया और जेडटीई के फोन में भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हो गई है।