इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका के एक अखबार ने बड़ा दावा किया है। अमेरिकी अखबार में दावा किया गया है कि इजरायल ने अमेरिका की अपील के बाद गाजा में अपना जमीनी ऑपरेशन टाल दिया है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में मौजूद यूएस सैनिकों की सुरक्षा को देखते हुए यह अपील की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की अपील के बाद इजरायल जमीनी ऑपरेशन को थोड़ा टालने के लिए मान गया है ताकि यूएस वहां अपने अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा के लिए मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर सके। कहा जा रहा है कि अमेरिका इस हफ्ते के अंत तक मिडिल ईस्ट में एयर डिफेंस सिस्टम लगा देगा।
अमेरिकी अखबार के जमीनी ऑपरेशन टालने के दावे के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से कहा है कि वो गाजा में जमीनी हमला करेंगे। उन्होंने कहा कि इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और “हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।”
उन्होंने बुधवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि युद्ध के दो मुख्य लक्ष्य “हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट कर उसका खात्मा करना और हमारे बंधकों को घर वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाना है।”
अपने देश में राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर – हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।” उन्होंने कहा, “हम हमास पर कहर बरपा रहे हैं और हम हजारों आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं तथा यह तो बस शुरुआत है।”
PM नेतन्याहू ने कहा कि यह जल्द होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे होगा। उन्होंने कहा, “हम जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि कब, कैसे, कितने। यह इसलिए ताकि हम अपने सैनिकों की जिंदगी बचा सकें।”
उन्होंने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा, “जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों, अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे।” इस दौरान उन्होंने गाजा के लोगों से दक्षिणी गाजा में जाने की अपील दोहरायी। ऐसी जानकारी है कि गाजा के करीब 6,00,000-7,00,000 नागरिक उत्तरी हिस्से से दक्षिणी हिस्से में जा चुके हैं। (इनपुट – PTI)