Nokia 105 Classic Launched: HMD Global ने भारत में नोकिया ब्रैंड के तहत नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। Nokia 105 Classic कंपनी का नया फोन है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में एक और मॉडल Nokia 105 4G 2023 लॉन्च कर चुकी है। बात करें नए अफॉर्डेबल नोकिया 105 क्लासिक की तो यह फोन 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फीचर फोन में इन-बिल्ट UPI सिस्टम दिया गया है। आपको बताते हैं इस लेटेस्ट नोकिया फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
जैसा कि हमने बताया, नोकिया 105 क्लासिक में इनबिल्ट UPI ऐप दिया गया है ताकि यूजर्स सिक्यॉर और आसान पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकें। इसके अलावा ग्राहकों को नोकिया की तरफ से एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रही है।
नोकिया 105 क्लासिक फीचर फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है जिसे इस्तेमाल करना सुविधाजनक है। कंपनी का कहना है कि फोन को कई मुश्किल टेस्टिंग प्रोसेस से गुजारा गया है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है।
नोकिया का यह फीचर फोन रेडियो फंक्शनालिटी के साथ आता है यानी यूजर्स फोन में बिना हेडसेट के FM रेडियो स्टेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हैंडसेट में 800mAh की बैटरी दी गई है।
नोकिया 105 क्लासिक फोन को भारत में सिंगल सिम और डुअल सिम ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर फोन को 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। हैंडसेट को चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह फोन चार अलग-अलग वेरियंट में आता है।