जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने 5 आतंकियों का सफाया कर दिया है। आतंकियों की घुसपैठ करने की साजिश पूरी तरह फेल हो गई है। इलाके में सेना द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में तीन लश्कर के हैं और दो की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बड़ी बात ये है कि सेना ने कुछ दिनों के भीतर दूसरी बार घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है।
इससे पहले 22 अक्टूबर को भी आतंकियों ने घाटी में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन तब मुठभेड़ में दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। इस बार बताया जा रहा है कि माछिल सेक्टर में जो भारतीय सीमा है, वहां से आतंकी घुसने की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षाबलों को पहले ही इनपुट मिल गए थे, ऐसे में आतंकियो को चारों तरफ से घेर लिया गया।
यहां ये समझना जरूरी है कि सर्दी में घुसपैठ इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि विजिबिलिटी कम हो जाती है, ऐसे में आसानी से सीमा पार की जा सकती है। लेकिन क्योंकि सेना भी सतर्क है, ऐसे में पैनी नजर रखी जाती है और समय-समय पर इनपुट मिलते रहते हैं।
वैसे कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी। जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बल के जवान आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बिजली के खंभे पर लाइट ठीक कर रहे थे। उसी वक्त पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें दो जवान घायल हो गए।