Samsung Galaxy M34 5G Launched: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन के नए वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M34 5G को अब भारत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि इससे पहले यह सैमसंग फोन (Samsung Phone) 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध था। आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। सैमसंग के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में दी गई बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Galaxy M34 5G में दी गई डिस्प्ले पर पंच-होल डिजाइन मिलती है। फोन में फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी फोन में मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी में एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali G68 GPU मौजूद है। सैमसंग ने इसफोन में चार ऐंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट देने का वादा किया है।
गौर करने वाली बात है कि सैमसंग के इस फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है।
गैलेक्सी एम34 5जी के लेटेस्ट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, फेस्टिव सीजन सेल के तहत सैमसंग के इस फोन को 20,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के तहत डिवाइस लेने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।