विपक्षी गठबंधन द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A. द्वारा रखे जाने के बाद इस मसले पर लगातार बहस जारी है। अब खबर है कि NCERT की किताबों में जल्द ही हर जगह से INDIA शब्द की जगह भारत का प्रयोग किया जाएगा। NCERT पैनल के सामने इससे संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकर कर लिया गया।
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पैनल के अध्यक्ष सी.आई इसाक ने बताया कि NCERT की समिति ने स्कूल पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखने की सिफारिश की है।
उन्होंने बताया कि NCERT समिति ने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ शुरू करने की सिफारिश की है। इसके अलावा NCERT समिति ने सभी विषयों के लिए पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) शुरू करने की सिफारिश भी की है।
NCERT Committee recommends replacing India with ‘Bharat’ in all school textbooks. pic.twitter.com/prFn1s5wGZ