Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध का आज 19वां दिन है। इस जंग ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। दुनिया दो गुटों में बंट चुकी है। एक तरफ गाजा पर इजरायल हमले की आलोचना की जा रही है। दूसरी तरफ से इजरायल ने हमास की तुलना ISIS से कर दी। इसी बीच अब यह जंग संयुक्त राष्ट्र की चौखट पर दस्तक दे चुकी है। इजरायल और हमास की जंग को लेकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा हुई। इस चर्चा के बीच यूएन में इजरायल के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से इस्तीफे की मांग कर दी। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, ‘यूएन चीफ बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या को लेकर जो समझ दिखाई है, वह संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। मैं उनसे तुरंत इस्तीफा देने की मांग करता हूं। ऐसे लोगों से बात करने का कोई औचित्य नहीं है, जो इजरायलियों और यहूदी लोगों के खिलाफ सबसे भयावह अत्याचारों को लेकर संवेदना जताते हैं। मेरे पास शब्द नहीं है।
गिलाद एर्दान ने आगे कहा कि इजरायल-हमास युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की टिप्पणी से साबित होता है कि वह इजरायल की वास्तविकता से पूरी तरह से अनजान हैं और हमास द्वारा शुरू किए गए रॉकेट हमले को अनैतिक तरीके से देखते हैं।
एर्दान ने कहा कि गुटेरेस का यह बयान कि हमास का हमला कोई अचानक से नहीं हो गया। आतंकवाद और हत्या से सहानुभूति जैसा है। यह समझ से परे है। यह काफी दुखद है कि होलोकॉस्ट के बाद गठित किसी संगठन के प्रमुख के इस तरह के भयावह विचार हो सकते हैं। यह त्रासदीपूर्ण हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए। गुटेरेस ने गाजा पट्टी पर इजरायली सेना की बमबारी पर चिंता जताते हुए कहा था कि कोई भी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है। गाजा के हालत दयनीय बने हुए हैं। वहां लोग भोजन, पानी और दवा जैसी बुनियादी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इजरायल और हमास से तत्काल मानवीय युद्धविराम की अपील की थी।
यूएन चीफ ने मिडिल ईस्ट पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा था कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इससे पहले कि इस युद्ध में और निर्दोष लोगों की जान चली जाए, इसे रोक देना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह मांग करनी चाहिए कि सभी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करें।
इस बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन, फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा भी शामिल हुए थे।