Google Pixel 8 vs Apple iPhone 15: Google और Apple दुनिया की दो दिग्गज टेक कंपनियां हैं। दोनों ही कंपनियों के पास कॉम्पैक्ट डिजाइन में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। Google Pixel 8 और iPhone 15 दो ऐसे फोन हैं जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं और दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। अगर आप बड़ी स्क्रीन साइज़ वाला फोन नहीं चाहते हैं लेकिन फ्लैगशिप एक्सपीरियंस की चाहत रखते हैं तो गूगल और ऐप्पल के इन फ्लैगशिप डिवाइस को ले सकते हैं। हम आपको बताते हैं गूगल पिक्सल 8 और ऐप्पल आईफोन 15 में क्या-कुछ है फर्क…
पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 6.2 इंच Actua OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। कलर्स काफी बढ़िया रहते हैं और कॉन्टेन्ट देखने में अच्छा लगता है। वहीं बात करें iPhone 15 की तो इसमें 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2556×1179 पिक्सल) है। ऐप्पल के फोन में Dynamic Island फीचर दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स आसानी से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। दोनों ही फोन 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। आईफोन 15 में ProMoion फीचर की कमी है और यह स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
डिजाइन की बात करें तो पिक्सल 8 हाथ में पकड़ने पर काफी चौंड़ा लगता है लेकिन मेटल और ग्लास डिजाइन के चलते हैंडसेट प्रीमियम अहसास देता है। वहीं iPhone 15 में फ्रॉस्टेड बैक पैनल मिलता है और इसे हाथ में पकड़ना ज्यादा सुविधाजनक रहता है। हर यूजर की च्वॉइस डिजाइन के मामले में अलग-अलग होती है लेकिन वजन और मोटाई के मामले में iPhone 15 स्मार्टफोन, गूगल पिक्सल 8 से ज्यादा बेहतर है।
दोनों ही डिवाइसेज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। बता दें कि ऐप्पल ने पहली बार अपने फोन्स में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो गूगल ने पिक्सल 8 में Google Tensor G3 चिपसेट दिया है। जबकि ऐप्पल आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है। ए16 बायोनिक चिपसेट, बेंकमार्क स्कोर में कई महंगे ऐंड्रॉयड फोन को पीछे छोड़ देता है। यूजर्स आसानी से इस आईफोन में हाई-ऐंड गेम्स जैसे Apple Arcade खेल सकते हैं। इसके अलावा ऐप स्टोर से कई दूसरे ब़ड़े ऐप तक को लैग के बिना इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं Tensor G3 चिपसेट के साथ पिक्सल 8 स्मार्टफोन से हर दिन के जरूरी कामों को आसानी से निपटाया जा सकता है। लेकिन इसकी परफॉर्मेंस iPhone 15 जैसी नहीं है। पिक्सल 8 थोड़ा गर्म भी होता है। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपको iPhone 15 ज्यादा पसंद आएगा।
पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। इस कैमरा सेटअप के साथ बढ़िया डिटेलिंग वाली फोटो कैप्चर होती हैं, खासतौर पर अच्छी रोशनी में। AI की मदद से Magic Eraser और Best Take जैसे फीचर्र के जरिए यूजर्स क्लिक की गईं तस्वीरों को और बेहतर बना सकते हैं।
Apple iPhone 15 की बात करें तो इसकी कैमरा परफॉर्मेंस भी बढ़िया है लेकिन इसमें AI फीचर्स की कमी है। ऐप्पल आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। iPhone 15 से भी शानदार क्वॉलिटी की तस्वीरें कैद होती हैं।
पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 4575mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 27W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं iPhone 15 में 3349mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी भी 27W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
दोनों स्मार्टफोन की बैटरी में काफी थोड़ा सा फर्क है। लेकिन बैटरी छोटी होने के बावजूद iPhone 15 को चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटा लग जाता है। जुकि पिक्सल 8 स्मार्टफोन 1 घंटा 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। दोनों फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 30 मिनट लगते हैं। दोनों फोन फुल चार्ज होने पर करीब 1 पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।
पिक्सल 8 की कीमत 75,999 रुपये है जबकि आईफोन 15 को भारत में 79,900 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। दोनों स्मार्टफोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। Pixel 8 स्क्रीन डिपार्टमेंट और बैटरी लाइफ के मामले में बेहतर है जबकि आईफोन 15 की ओवरऑल परफॉर्मेंस शानदार है।
निश्चित तौर पर आप अपनी प्राथमिकता के हिसाब से दोनों में से एक विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप ऐंड्रॉयड को प्रीफर करते हैं तो Google पिक्सल UI बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। पिक्सल 8 स्मार्टफोन 7 साल के ऐंड्रॉययड अपडेट के साथ आता है। लेकिन अगर आप iOS फैन हैं तो बेहतर ऑप्टिमाइज़ेशन वाले iPhone 15 को खरीदा जा सकता है। हालांकि, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले पैनल का होना इसकी सबसे बड़ी खामी में से एक है।