Apple Event Update: ऐप्पल ने आखिरकार अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। नए Apple Scary Fast में कंपनी द्वारा नए मैकबुक लैपटॉप लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मीडिया इनवाइट में ऐप्पल के लोगो को मॉर्फ करके आइकॉनिक Macintosh फाइंडर आइकन बनाया गया है।
बता दें कि ऐप्पल का नया लॉन्च इवेंट 31 अक्टूबर 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा। यह एक ऑनलाइन प्री-रिकॉर्डेड इवेटं होगा। इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा Apple TV और सोशल मीडिया चैनल पर भी इस इवेंट को देखा जा सकेगा।
नए iMac और MacBook Pro लैपटॉप से उठेगा पर्दा
Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल द्वारा इस इवेंट में 24 इंच स्क्रीन वाले iMac के नए वर्जन को लॉन्च कर सकती है। इस लैपटॉप में M2/M3 चिप दी जाएगी। इसके अलावा क्यूपर्टिनो की कंपनी द्वारा 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन वाले MacBook Pro लैपटॉप भी लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें 3nm M3 Pro और M3 Max चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
नेक्स्ट-जेनरेशन ऐप्पल सिलिकॉन चिप में 16 CPU तक Cores और 40 GPU Cores तक मिलने की उम्मीद है। चिपसटे सेकेंड-जेनरेशन ऐप्पल सिलिकॉन की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। नए चिपसेट को लेकर उम्मीद है कि आने वाले मैकबुक प्रो ऐप्पल के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप होंगे।
आने वाले Macs में नई चिप मिलेगी। लेकिन इस लैपटॉप में पिछली जेनरेशन जैसी डिजाइन और लुक मिलने की उम्मीद है। हालांकि, दोनों जेनरेशन की डिवाइस में परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा फर्क हो सकता है। ऐप्पल ने हाल ही में 15 इंच वाले नए MacBook Air को M2 चिप के साथ लॉन्च किया था। इसलिए इस इवेंट में मैकबुक एयर से जुड़ा कोई ऐलान होने की उम्मीद नहीं है। Mac Mini, Mac Studio और Mac Pro के भी नए वेरियंट बाद में लॉन्च किया जा सकता है।