कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत की। इस बातचीत को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। 28 मिनट की बातचीत में राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक से पुलवामा, किसान आंदोलन, जाति जनगणना और मणिपुर हिंसा पर बात की। राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ी बात कही।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं यह तो नहीं कहूंगा कि हमला सरकार ने करवाया लेकिन यह जरूर कहूंगा कि इसे इग्नोर किया गया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया गया। सत्यपाल मलिक ने कहा कि भाजपा नेताओं ने बयान दिए हैं कि पुलवामा की शहादत वोट देते समय याद रखना। सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब हमला हुआ तब पीएम मोदी नेशनल कॉर्बेट में शूटिंग कर रहे थे, मैंने इनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
सत्यपाल मलिक ने कहा, “6 बजे के आसपास पीएम मोदी का कॉल आया और उन्होंने पूछा क्या हुआ? इसके बाद मैंने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी से मैंने कहा हमारी गलती से इतने लोग मर गए हैं, लेकिन तब उन्होंने मुझसे कहा आपको कुछ नहीं बोलना है। कुछ देर बाद मेरे पास अजीत डोभाल का कॉल आया और उन्होंने कहा आपको कुछ नहीं बोलना है। फिर मैंने कहा ठीक है लेकिन जांच होनी चाहिए, शायद उससे कुछ असर हो। लेकिन कुछ नहीं हुआ।”
सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे, 4 महीने पहले ही इसके लिए आवेदन गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया था, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह इनपुट था कि अटैक हो सकता है और जो गाड़ी विस्फोटकों से भरी हुई टकराई, वह 10 दिन से घूम रही थी।
राहुल गांधी से बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि लोगों ने टीवी देखना बंद कर दिया, एक अच्छी बात है। लेकिन अब हमारे पास सोशल मीडिया एक माध्यम है जिस पर यह लोग लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे यूट्यूब अकाउंट को भी दबा कर रखा है।