गुजरात हाईकोर्ट की डबल बेंच के दो जस्टिसेज ओपन कोर्ट में ही एक दूसरे से उलझ गए। सीनियर ने अपनी जूनियर जस्टिस से नाराजगी जताते हुए कोर्ट से वॉक आउट कर दिया। यहां तक सबकुछ ठीक था। मामला कोर्ट रूम तक ही सीमित रहता तो कोई बात नहीं थी लेकिन नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच गया। किरकिरी होने लगी तो चीफ जस्टिस एक्टिव हुए और ऐसा रास्ता निकाला कि सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी।
वाकया गुजरात हाईकोर्ट का है। डबल बेंच में जस्टिस बिरेन वैष्णव और जस्टिस मौना भट्ट रोजाना की तरह अपनी कोर्ट में बैठे थे। एक मसले पर फैसला देने से पहले जस्टिस मौना भट्ट को कुछ चीजें नागवार गुजरीं तो उन्होंने जस्टिस बिरेन वैष्ठव के कान में कुछ बात कही। सीनियर जस्टिस को अपनी जूनियर की इस हिमाकत पर गुस्सा आ गया। उन्हें ये बात ठीक नहीं लगी कि महिला जस्टिस सबके सामने उनको कानून सिखा रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा था कि जस्टिस भट्ट ने जैसे ही जस्टिस वैष्णव के कान में कुछ कहा तो वो बोले कि आप दूसरा आदेश जारी कर दीजिए। उनका कहना था “आप अलग हैं यार” पहले भी आप ने अलग राय दी थी आज भी वो ही कर रही हैं। जस्टिस भट्ट ने उनकी बात पर कहा कि ये मामला अलग राय का नहीं है। इस पर जस्टिस वैष्णव भड़क गए और बोले कि बुदबुदा क्यों रही हैं। आप एक अलग आदेश जारी कर दीजिए। उसके बाद वो उठे और कोर्ट रूम से बाहर निकल गए। जाते समय वो बोले कि अब किसी केस की सुनवाई नहीं की जाएगी।
गुजरात हाईकोर्ट सारे केसेज को livestreams कर रहा है। लिहाजा ये नोकझोंक का ये वीडियो YouTube पर पहुंच गया। चीफ जस्टिस के संज्ञान में ये केस आया तो उन्होंने तुरंत कदम उठाते हुए पहले विवाद के वीडियो को हटवाया। फिर उसके बाद डबल बेंच में से जस्टिस मौना भट्ट को हटा लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंच में तब्दीली का कोई नोटिफिकेशन चीफ जस्टिस ने जारी नहीं किया। बल्कि सारी कार्यवाही गुपचुप तरीके से हुई।