Vivo Y200 Launched: वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Vivo Y200 5G कंपनी के Vivo Y100 5G का अपग्रेड वेरियंट है। वीवो वाई200 5जी में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। आपको बताते हैं वीवो वाई200 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
वीवो वाई200 5जी को देश में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। डिवाइस को वीवो इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। हैंडसेट को डेजर्ड गोल्ड व डेजर्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में लेने का मौका है।
वीवो वाई200 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y200 5G हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। डिवाइस में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स है और इस पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और स्मार्ट ऑरा लाइट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में IP54 रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.35×74.85×7.69mm और वज़न 190 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। इसके अलावा 5G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स इस वीवो फोन में दिए गए हैं।