टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जिसने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के साथ ईवी सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाया हुआ है। इस लीडरशिप को बनाए रखने के लिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप को न सिर्फ अपडेट कर रही है बल्कि बहुत जल्द कुछ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करने वाली है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए टाटा मोटर्स की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है।
टाटा पंच अपनी कंपनी की पॉपुलर माइक्रो एसयूवी है जिसका पेट्रोल और सीएनजी वर्जन मार्केट में उतारा जा चुका है। कंपनी इस एसयूवी को मिल रही सफलता को देखने के बाद इसका इलेक्ट्रिक एडिशन भी लॉन्च करने की तैयारी कर ही है जिसे हाल के कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस एसयूवी को जेन 2 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी जिससे इसकी ड्राइविंग रेंज 300 से 350 किलोमीटर होने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स हाल में हैरियर एसयूवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्केट में उतारा है और अब इसके फुल इलेक्ट्रिक एडिशन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आगामी मॉडल ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म के हैवी मोडिफाइड एडिशन पर आधारित है। इसके अलावा, इस मॉडल के 60 kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप से लैस होने की उम्मीद है।
टाटा सफारी का फेसलिफ्ट एडिशन कंपनी ने हैरियर के साथ ही मार्केट में उतारा है जिसके इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर ईवी की तरह टाटा सफारी ईवी में भी 60 kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप को लगाया जा सकता है।
टाटा कर्व ईवी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसका प्रोटोटाइप कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे नए जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया जायेगा जो फुल चार्ज होने के बाद 400 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। टाटा कर्व ईवी को 2024 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
कर्व की तरह टाटा सिएरा ईवी भी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो अपने एग्रेसिव और हाइटेक डिजाइन से अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इस इलेक्ट्रिक कार के 2025 के अंत से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉडल में मिलने वाला पावरट्रेन हैरियर ईवी और सफारी ईवी से उधार लिया जा सकता है।
(Source- Drivespark)