देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं द्वारा अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी किया जाने लगा है जिसमें नया नाम जुड़ा है इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (HOP Electric Mobility) का जिसने इस फेस्टिव सीजन में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर आकर्षक ऑफर्स को जारी किया है, जो नवरात्रि पर्व से लागू हो जाएंगे।
HOP Electric Mobility फेस्टिव ऑफर
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रेंज पर जो डिस्काउंट ऑफर जारी किया है उसमें इच्छुक ग्राहक अब कम से कम 69,000 रुपये में HOP इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर खरीद सकते हैं जिसके साथ कंपनी की तरफ से आसान मंथली ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।
आसान ईएमआई प्लान के मुताबिक HOP LYF मॉडल को मात्र 1,899 रुपये प्रति माह और HOP LEO को 2,199 रुपये प्रति माह की आसान किस्तों पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा हाई-स्पीड ई-मोटरसाइकिल HOP OXO को 3,499 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदने का विकल्प भी ग्राहकों को मिल रहा है। एचओपी के इस ऑफर में संभावित ग्राहकों के लिए 0% डाउन पेमेंट, 5,100 रुपये तक के बेनिफिट और फ्लेक्सिबल ईएमआई को दिया जा रहा है।
HOP Electric Mobility ने की हाईटेक सर्विस की शुरुआत
बदलती तकनीक और ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने HOP OXO हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए ‘HOP Nuron’ नामक कनेक्टेड स्टैक को दिया है जिसमें ग्राहकों को इस एप्लिकेशन में कई सपोर्ट फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स में आर.एस.ए को कॉल, सर्विस बुकिंग, या चार्जिंग स्टेशन/सर्विस स्टेशन ढूंढ सकते हैं।
HOP Nuron कनेक्टेड प्लेटफ़ॉर्म कंपनी को रिमोट डायग्नोसिस और ओवर-द-एयर सपोर्ट चलाने में भी सक्षम बनाता है। 95 किमी/घंटा की शीर्ष गति के साथ उन्नत HOP OXO की कीमत 1.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
HOP Electric Mobility के पास है इलेक्ट्रिक स्कूटर के हाइटेक मॉडल
कंपनी दावा करती है कि HOP ई-स्कूटर में कुछ स्पेशल फीचर्स हैं जो उन्हें इस सेगमेंट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से अलग करती हैं। इनमें 125 किमी तक की रेंज, एक मजबूत 72V आर्किटेक्चर को जोड़ा गया है।
कंपनी के मुताबिक, HOP LEO और LYF दोनों स्कूटर 180 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ खड़ी ढलानों से निपटने में सक्षम हैं क्योंकि इनमें हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इसके अलावा इन स्कूटर में 19.5 लीटर का बूट स्पेस, इंटरनेट, जी.पी.एस और एक मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा कई फीचर्स को दिया गया है।
इसके अलावा, HOP LEO और HOP LYF में पार्क असिस्ट, 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक रिवर्स गियर, एक साइड स्टैंड सेंसर, एक रिजर्व मोड सहित तीन राइड मोड, एक एल.ई.डी कंसोल, डुअल डिस्क ब्रेक, यू.एस.बी चार्जिंग, एंटी-थेफ़्ट अलार्म और एंटी-थेफ़्ट व्हील लॉक जैसी फीचर्स को जोड़ा गया है।