दशहरा यानी विजयादशमी के पर्व पर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में विभिन्न रामलीला स्थलों पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक वियजादशमी पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित होने वाली द्वारका श्री रामलीला समिति के दशानन के पुतले का अंत करेंगे। समिति के संरक्षक व चेयरमैन राजेश गहलोत ने बताया कि समिति के 11वें भव्य रामलीला आयोजन में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली श्री धार्मिक रामलीला कमिटी के मंच से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन करेंगी। लालकिला मैदान में आयोजित होने वाले नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी के मंत्री प्रकाश बाराठी ने बताया कि दशहरे पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अवलोकन करने आ रही हैं। लीला के महामंत्री जगमोहन गोटेवाला ने कहा कि इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आएंगे। समारोह में विभिन्न दलों के कई विशिष्ट नेता भी शामिल होंगे।
लवकुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार रावण के पुतले का दहन करेंगी। इस मौके पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 50 सालों के इतिहास में पहली बार होगा कि रावण के
पुतले को कोई महिला दहन करेगी।
रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री रामलीला कमिटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि हमने महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से रावण का पुतला जलवाने का निर्णय लिया है, साथ ही वो महिषासुर का पुतला भी दहन करेंगी। कड़कड़डूमा में होने वाली श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि इस बार भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा व अनिल वाजपेयी रावण दहन करेंगे।
सोमवार को अशोक विहार फेस दो में होने वाली आदर्श रामलीला कमेटी में मुख्य अतिथि के तौर पर सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के अनिल गुप्ता व भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे। इस दौरान कुंभकरण, मेघनाथ व अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया।